शरद यादव बोले लडूंगा मधेपुरा से चुनाव, पप्पू यादव ने दिया ये जबाब!

पप्पू ने कहा कि शरद यादव को 'बिना पेंदी का लोटा' बताते हुए कहा कि इनका कोई जनाधार ही नहीं है. कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस की मदद से राजनीति करते हैं.;

Update: 2018-06-20 10:30 GMT
पप्पू यादव सांसद मधेपुरा बिहार
लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रीय संयोजक शरद यादव ने कल (मंगलवार को) मधेपुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. सहरसा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. शरद यादव के दावे पर पलटवार करते हुए मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी के संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिना नाम लिए उन्हें 'बिना पेंदी का लोटा' कहा.
पप्पू यादव ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव जनता लड़वाती है. कोई किसी को कहीं से भी चुनाव लड़ने से रोक नहीं सकता है. मधेपुरा सांसद ने कहा, 'ये लोग जाति और धर्म का गठबंधन करते हैं. मैं दिल का रिश्ता जोड़ता हूं. जनता मेरे लिए भगवान की तरह है. इन लोगों ने कभी जनता से सरोकार नहीं रखा. मैं दिन-रात उनकी सेवा करता हूं. इसलिए अधिकार के साथ लड़ सकता हूं.'
जाप संयोजक ने दावा किया कि उन्होंने कोशी-मधेपुरा को दुनिया के मानचित्र पर लाया. साथ ही उन्होंने शरद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पूरे मधेपुरा में इनका द्वारा राखा गया एक ईट कोई दिखा दे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा. उन्होंने शरद यादव को 'बिना पेंदी का लोटा' बताते हुए कहा कि इनका कोई जनाधार ही नहीं है. कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस की मदद से राजनीति करते हैं.
शरद यादव पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि जो आदमी अपने कार्यकर्ता को नहीं पहचानता है वो चुनाव क्या लड़ेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि ये 'अपने मुंह मियां मिट्ठू' बन रहे हैं. उन्होंने महागठबंधन से चुनाव लड़ने के ऐलान पर तंज कसते हुए कहा कि पूछा कि क्या इनकी पार्टी का गठबंधन हो गया है?
शरद यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि मधेपुरा की जनता को उनपर विश्वास है और यह विश्वास कायम रखने के लिए वह यहां से चुनाव लड़ेंगे. मंगलवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित एक प्रेस कॉफ्रेंस में शरद यादव ने जनाकारी दी कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव मधेपुरा से लड़ेंगे. उन्होंने दावा किया कि वह मधेपुरा लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. वर्तमान में मधेपुरा से पप्पू यादव सांसद है.
इस दौरान शरद यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं करने के अलावा सब कुछ कर रही है. बैंकों में हुए घोटाले को लेकर भी उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी इतनी चौकसी करने का दावा करते हैं फिर भी उद्योगपित लाखों करोड़ों की हेराफेरी कर गायब हो जा रहे हैं.
Full View

Similar News