अब तो बोलो मुख्यमंत्री जी, आपके सहयोगी पार्टी के सांसद ने सवाल किया है - तेजस्वी यादव

Update: 2018-07-31 15:51 GMT

राजद के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुजफ्फरपुर कांड को लेकर जमकर हमला बोला. कहा अब तो आपके सहयोगी सांसद भी आपसे सवाल कर रहे है. कुछ तो बोलो. 


तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी, मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड पर अपनी आपराधिक चुप्पी तोड़िये. अब तो आपके सहयोगी दल के भी न्यायप्रिय सांसद भी इस मुद्दे को उठा रहे है. आप ऐसे घृणित कार्य पर कैसे चुप रह सकते है?


बता दें कि इस घटना पर बीजेपी सांसद उदित राज ने कहा है कि जिस घटना ने बिहार को कलंकित करने का काम किया है उस घटना के मुख्य अभियुक्त ब्रजेश ठाकुर पर नीतीश कुमार की   सरकार ने जो कृपा बरसाई है वो शर्मनाक है. कैसे कोई ब्रजेश ठाकुर किसी सरकार को इस तरह अपनी अंगुली पर नचा सकता है ? बिहार में इसपर गहरा रोष है. इसका जबाब उन्हें जनता जरुर देगी. 

Similar News