आज पटना में होगी तेजप्रताप और ऐश्वर्या की सगाई, लालू नहीं हो पाएंगे शामिल
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे तेजप्रताप यादव की आज पटना में सगाई है। तेज प्रताप 12 मई को शादी के बंधन में बंधेंगे।;
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे तेजप्रताप यादव की आज पटना में सगाई है। तेज प्रताप 12 मई को शादी के बंधन में बंधेंगे।
तेज प्रताप यादव की दुल्हन का नाम ऐश्वर्या राय है। ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं। दोनों की शादी की घोषणा पहले ही आधिकारिक रूप से कर दी गई है।
खबरों की मानें तो दोनों की सगाई आज दोपहर दो बजे होगी। सगाई समारोह आज पटना के होटल मौर्या में होगा। लालू यादव और राबड़ी देवी की सभी बेटियां सगाई में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुकी हैं।
बता दें तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी की तैयारियां भी पिछले कुछ समय से लगातार चल रही है। हालांकि जेल में होने के कारण लालू प्रसाद यादव अपने बेटे की सगाई में शामिल नहीं हो पाएंगे। लालू यादव का फिलहाल दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है।
लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की होने वाली बहू ऐश्वर्या राय शादी तय होने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। आज सगाई में दोनों परिवारों के खास करीबियों को सिर्फ बुलाया गया है। लालू यादव के नहीं होने के कारण समारोह को निजी ही रखा गया है। सगाई में करीब 200 लोग शामिल होंगे तो वहीं शादी पटना के वेटनरी कॉलेज से होगी जहां सभी मेहमानों को बुलाया जाएगा।