जहां मुख्यमंत्री नीतीश पर चले थे पत्थर, वहीं तेजस्वी पर बरसाए गए फूल

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के बक्सर में नंदन गांव के दौरे पर गए थे। यह वही गांव है, जहां हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पत्थरबाजी हुई थी।;

Update: 2018-01-22 07:15 GMT

पटना : आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को बिहार के बक्सर में नंदन गांव के दौरे पर गए थे। यह वही गांव है, जहां अभी हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पत्थरबाजी हुई थी।

यह घटना 12 जनवरी की है जब मुख्यमंत्री नीतीश से नाराज महादलित समाज के लोगों ने पथराव किया था। बाद में आरजेडी ने आरोप लगाया कि सीएम का काफिला गांव से निकलने के बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए बहुत गुस्सा निकाला। और उन्हीं का दर्द बांटने के लिए तेजस्वी यादव नंदन गांव पहुंचे थे।

लेकिन यहां दिलचस्प बात यह रही कि तेजस्वी यादव जब नंदन गांव पहुंचे तो वहां के दलित परिवार के लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया है। तेजस्वी के जोरदार स्वागत की जानकारी आरजेडी ने तेजस्वी की तस्वीरें शेयर करके दी।

आरजेडी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से तेजस्वी की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि नंदन गांव में जो मुख्यमंत्री पर पत्थर बरस रहे थे वहीं तेजस्वी पर फूल बरस रहे हैं।

वहीं आरजेडी के ट्वीट के जवाब में जदयू ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि भाड़े के लोगों से अपने ऊपर फूल बरसाकर तेजस्वी ने ग्रीन कारपेट पॉलिटिक्स की शुरुआत कर दी है। ट्विटर पर निगेटिव पॉलिटिक्स को बढ़ावा देने में तेजस्वी यादव अब नंबर वन हो गए हैं और साथ ही इनके सलाहकार इनको टेबल पॉलिटिक्स में माहिर बना रहे हैं।

पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्विटर के जरिए कहा कि तेजस्वी की राजनीति का असली चेहरा सामने आ चुका है क्योंकि वह नंदन गांव गए थे, वहां के महादलित परिवारों को सांत्वना देने मगर वहां पर उन्होंने भाड़े के लोगों से अपने ऊपर फूल बरसवाए। उन्होंने आगे कहा तेजस्वी को वैसे भी बिहार की जनता अनुकंपा के नेता के तौर पर ही देखती है।

ये भी पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर ग्रामीणों ने किया पथराव, सुरक्षाकर्मी घायल

काफिले पर हमले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिली जेड प्लस सुरक्षा

अभी अभी: तेजस्वी ने डाला ट्विटर पर यह वीडियो, किया सवाल ज़मीन पर विकास हुआ नहीं फिर किसकी समीक्षा?

Similar News