जनादेश का डरपोक डाकू है नीतीश - लालू यादव

Update: 2017-10-16 13:51 GMT

राजद मुखिया लालूप्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. लालू ने नितीश को डरपोंक डाकू बताया. यह बात उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखी है. 


लालू प्रसाद ने लिखा है कि नीतीश बहुत बड़ा डरपोक है. सृजन घोटाले में नाम आने से भाग गया.  जनादेश की डकैती कर जनता को धोखा दिया है. सात जन्म में भी उसे साथ नहीं मिलायेंगे. अब कभी में भूलकर भी नितीश कुमार से हाथ नहीं मिलाऊंगा. 


बिहार में सरकार की उठापठक के बाद जिस तरह से लालूप्रसाद यादव रोज नीतीश कुमार पर रोज एक नया हमला बोल रहे है. तेजस्वी भी रोज सीएम पर जमकर हमला बोलते नजर आते है. 

Similar News