भागलपुर दंगा आरोपी मंत्री पुत्र अर्जित को मिली जमानत
Union minister Ashwini Choubey's son Arijit Shashwat granted bail in Bhagalpur violence case.;
बिहार के चर्चित भागलपुर दंगा के मुख्य आरोपी अर्जित शश्वत चौबे को कोर्ट से जमानत मिल गई है. मंत्री अश्वनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत की जमानत याचिका आज सुनी गई जहाँ जज ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली है.
अर्जित को आरोपी बनाये जाने पर जदयू और बीजेपी में भी आपसी सम्बंधों में खटास आई लेकिन अंततः अर्जित को पुलिस के आगे सरेंडर करना पड़ा बीते एक सप्ताह से अर्जित भागलपुर जेल में बंद है. उनकी जमानत मंजूर हो जाने के बाद आवश्यक कार्यवाही होने के बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा.