केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सीएम को लेकर कही बड़ी बात, सुनकर नीतीश की बढेगी बैचेनी

Update: 2018-07-25 12:20 GMT
मंत्री उपेंद्र कुशवाहा
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को सीएम पद पर रहते हुए 15 साल हो गए हैं और अब उन्हें खुद अपने पद से हट जाना चाहिए. न्यूज18 बिहार से खास बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने ये बात कही.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "नीतीश जी हमारे भी नेता रहे हैं. बिहार की जनता ने उन्हें लगभग 15 साल का मौका दिया है. मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि नीतीश कुमार को खुद पद छोड़ देना चाहिए और बिहार में किसी और को मौका देना चाहिए और उन्हें बड़ी राजनीति करनी चाहिए "
उन्होंने कहा," आखिर नेता मौका क्यों मांगता है. मौका इसलिए मांगता है ताकि वह अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर सके. मैं उनके (नीतीश कुमार) व्यक्तित्व को जानता हूं. मुझे लगता है कि वो खुद कहेंगे कि वो अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. "
इस सवाल पर कि क्या वे 2020 में सीएम पद के उम्मीदवार होंगे तो उन्होंने कहा कि जो भी राजनीति में है, उसकी इस पद की इच्छा होती है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को अभी बहुत कुछ सीखना है, जबकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद इतिहास बन चुके हैं

Similar News