लालू को फांसी दे दो, भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा - राजद नेता
चारा घोटाले के चौथे मामले में लालू यादव को 7-7 साल की सजा पर आरजेडी बिफर पड़ी है। लालू की सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि 'लालू यादव को फांसी दे दो। देश से भ्रष्टाचार मिट जाएगा।';
पटना : बहुचर्चित चारा घोटाले के चौथे मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सजा पर बहस पूरी होने के बाद आज शनिवार को कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन्हें 60 लाख का जुर्माना भी देना होगा।
इस बीच इस मामले में लालू यादव को 7-7 साल की सजा पर आरजेडी बिफर पड़ी है। लालू की सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि 'लालू यादव को फांसी दे दो। देश से भ्रष्टाचार मिट जाएगा।'
शिवानंद तिवारी ने कहा कि ये संविधान में प्रावधान है कि किसी भी व्यक्ति को एक केस में अलग-अलग सजा नहीं दी जा सकती है। लेकिन लालू यादव के साथ ऐसा हो रहा है। लालू को फांसी दे दो, देश से भ्रष्टाचार मिट जाएगा।
उन्होंने कहा कि मान लीजिए लालूजी ही साजिश के तहत दोषी हैं, मगर संविधान कहता है किसी भी व्यक्ति को एक अपराध के लिए बार-बार दंडित नहीं किया जा सकता है। लेकिन यहां अलग ढंग से कानून की व्याख्या हो रही है। ऐसे में न्याय व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है।
दरअसल कोर्ट ने आज चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू प्रसाद यादव को 14 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही उन्हें 60 लाख का जुर्माना भी जमा करना होगा। कोर्ट ने लालू को आईपीसी और पीसी एक्ट की धाराओं के तहत सात-सात साल की सजा और 30-30 लाख का जुर्माना लगाया है।
वहीं इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं। हालांकि उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि पार्टी लालू की सजा के खिलाफ ऊपरी अदालत भी जा सकती है।
आपको बता दें चारा घोटाले का नियमित मामला 38 ए/96 दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव और डा. जगन्नाथ मिश्र समेत 31 आरोपी थे। अदालत ने 19 मार्च को यादव समेत 19 आरोपियों को दोषी करार दिया जबकि डा.मिश्र समेत 12 को बरी कर दिया था।