बिहार: समस्तीपुर में UCO बैंक से दिनदहाड़े 52 लाख रुपए की लूट
बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। समस्तीपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके गोला रोड में लुटेरों ने यूको बैंक से 52 लाख रुपये की लूट की है।;
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। ये घटना समस्तीपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके गोला रोड की है जहां लुटेरों ने यूको बैंक से 52 लाख रुपये की लूट की है।
बताया जा रहा है बैंक खुलते ही अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया। 7 से 8 की संख्या में रहे अपराधी ग्राहक बन बैंक में घुसे और अपराधियों ने बैंक के लगभग 52 लाख रुपये लूट लिए। इस वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे वहां से आराम से भाग निकले।
लुटेरों ने बैंक में घुसकर कैश काउंटर के स्टाफ और बैंककर्मियों को पिस्तौल के बल पर बैंक मैनेजर से लॉकर की चाबी मांगी और लॉकर तथा कैश काउंटर में रखे रुपये लूट लिए। बैंक लुटेरे बैंक में लगे सीसीटीवी के हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए।
घटना की सुचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंच गई। एसपी दीपक रंजन सदर, डीएसपी मोहम्मद तनवीर समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमाओं की नाकेबंदी कर दी है।
गौरतलब है हाल के दिनों में बैंक लूट की ये दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले भी अपराधियों ने गोपालगंज के पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया था।