बिहार : मोतिहारी में कांग्रेस नेता मुनमुन जायसवाल के बेटे की गोली मारकर हत्या, आरोपियों का अब तक सुराग नहीं!
चश्मदीदों के मुताबिक आरोपियों ने छोटू पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.फायरिंग में छोटू के सिर और सीने में गोलियां लगी....!;
मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में कांग्रेस नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद हमलाबर फरार हो गए. कांग्रेस के जिला उपाअध्यक्ष मुनमुन जायसवाल के बेटे रंजीत कुमार उर्फ़ छोटू जायसवाल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपियों ने छोटू की हत्या उस वक्त की जब वह अपने कुछ दोस्तों के साथ चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे.
चश्मदीदों के मुताबिक आरोपियों ने छोटू पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.फायरिंग में छोटू के सिर और सीने में गोलियां लगी. बाद में छोटू को पास के ही एक मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. छोटू की भाभी रानी जायसवाल मोतिहारी नगर परिषद की वार्ड सदस्य है.
पुलिस के मुताबिक छोटू को गोली काफी क्लोज रेंज से मारी गई थी. उसे सिर, सीना और बांह में गोलियां लगी हैं. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है. सभी सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार थे. घायल युवक छोटू को आईसीयू में रखा गया था जहां चिकित्सकों की टीम ने उसकी जान बचाने की कोशिश की. घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है.