नीतीश को बड़ा झटका, लोकसभा उपचुनाव में JDU MLA बनेगा RJD का उम्मीदवार

JDU विधायक सरफराज अलाम ने पार्टी से और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है;

Update: 2018-02-10 15:37 GMT
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. जनता दल यू के जोकीहाट के विधायक सरफराज अलाम ने पार्टी से और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उनके पार्टी छोड़ने के बाद से यह तय माना जा रहा है कि वो अररिया संसदीय क्षेत्र से होने वाले उपचुनाव में आरजेडी के उम्मींदवार बनेंगे.
अररिया के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है. तस्लीमुद्दीन सरफराज आलम के पिता थे. पिता के आरजेडी में होने के बावजूद पिछले दो टर्म से सरफराज आलम जनता दल यू के विधायक हैं.
आरजेडी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इसे जनता दल यू को झटका बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी और विधायक टूटेंगे. साथ में नीतीश कुमार पर भी तंज कसा कि मैं तो अभी बच्चा हूं. हांलाकि, तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद यह सबको पता था कि आरजेडी उनके बेटे सरफराज को ही टिकट देने वाली है. क्योंकि उस इलाके में तस्लीमुद्दीन काफी लोकप्रिय नेता थे और उनके बेटे को टिकट देने से सहानूभूति भी मिलेगी.
पिछले लोकसभा के चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार तस्लीमुद्दीन ने बीजेपी को करीब एक लाख 48 हजार वोट से हराया था तब जनता दल यू भी अलग से चुनाव लड़ी थी. इस बार बिहार में एक संसदीय और दो विधानसभा के उपचुनाव 11 मार्च को होने हैं.

Similar News