सगाई से पहले होने वाली दुल्हनिया ऐश्वर्या के साथ नजर आए तेजप्रताप, तस्वीरें वायरल
तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से होगी?;
पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप यादव की सगाई और शादी की तैयारी जोरों पर है। तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से होगी। दोनों की सगाई 18 अप्रैल को और शादी 12 मई को होगी।
लेकिन इससे पहले तेजप्रताप के साथ ऐश्वर्या राय की पहली फोटो सामने आई है। दोनों की फोटो सामने आने के बाद लोग बधाई देने लगे हैं।
बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव पटना से दिल्ली आकर एम्स में भर्ती पिता लालू यादव से मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया था।
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के 4 मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं। मगर खराब तबीयत होने की वजह से उन्हें रांची से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है।