तेजस्वी यादव बोले, 'रीढ़विहीन मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार'

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को रीढ़विहीन मुख्यमंत्री कहा है।;

Update: 2018-03-08 11:30 GMT
पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश कुमार को रीढ़विहीन मुख्यमंत्री कहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी जी और केंद्र सरकार बिहार की विशेष दर्जे की जायज मांग को अस्वीकार करते हैं तो नीतीश जी को अंतरात्मा की आवाज पर तुरंत इस्तीफा देकर एनडीए से गठबंधन तोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ तो हिम्मत दिखाइए चाचा जी। हम इस मांग पर साथ हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी ने अपने लिए दिल्ली में विशेष आवास और विशेष सुरक्षा के समझौते के तहत बिहार को विशेष दर्जे दिलाने की मांग को कूड़ेदान में डलवा दिया। उन्होंने निशावा साधते हुए कहा कि नीतीश जी को यह हक किसने दिया है कि अपने व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति के लिए वो बिहार के साथ हकमारी करें। स्वयंघोषित नैतिक पुरुष जवाब दें।
तेजस्वी यादव ने सवालिया अंदाज में निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी बताएं उन्होंने किस सीडी और फाइल के डर से अपनी नैतिकता, अंतरात्मा, राजनीति और बिहार के अधिकारों को भाजपा के यहां गिरवी रखा है? शासन इकबाल और स्वाभिमान से चलता है। कितने दिन डरकर वह बिहार का नुकसान करते रहेंगे। 

Similar News