CBI और ED के समक्ष नहीं पेश होने की दी धमकी, भड़के तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव को सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग द्वारा लगातार नोटिस जारी किया जा रहा है.;

Update: 2017-10-31 09:33 GMT

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सीबीआई और ईडी के नोटिस और पूछताछ से इतने परेशान हो गये हैं कि उन्होंने एक तरह से धमकी भरे अंदाज में चेतावनी जारी की है. 

तेजस्वी यादव को सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग द्वारा लगातार नोटिस जारी किया जा रहा है. यह सभी कार्यवाही रेलवे टेंडर घोटाले में तेजस्वी के सम्मिलित होने के आरोप को लेकर जारी किया जा रहा है.  
तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनको एक ही केस यानी रेलवे टेंडर घोटाला के सिलसिले में यह एजेंसियां लगातार एक ही सवाल बार-बार दुहराती हैं. तेजस्वी ने कहा कि इनके रवैये से उन्हें काफी परेशानी है और आगे से वह इन जांच एजेंसियों के सामने अब पेश नहीं होंगे.
तेजस्वी ने जांच एजेंसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लालू परिवार को ही क्यूं बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जाता है. भाजपा के नेताओं से क्यूं कोई पूछताछ नहीं की जाती. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर भी सृजन घोटाले को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए.
तेजस्वी यादव ने जदयू के गुजरात से चुनाव लड़ने पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भाजपा जदयू को उसकी असली जगह से वाकिफ करवा देगी.
बताया जा रहा है कि ईडी ने तेजस्वी यादव को रेलवे टेंडर घोटाले में पूछताछ के लिए छठवीं बार सम्मन जारी किया है, तेजस्वी यादव को आज यानी 31 अक्तूबर को एजेंसी के सामने जवाब देने के लिए पेश होना है. इससे पूर्व तेजस्वी यादव को एजेंसियां पांच बार सम्मन भेज चुकी हैं.

बता दे तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट और मीडिया को दिये बयान में यहां तक कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार बिहार में मात्र छह महीने की मेहमान है. एक टीवी चैनल से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार अपने-आप चली जायेगी. सृजन घोटाले में फंसी यह सरकार, जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद खुद व खुद गिर जायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छह माह में या तो खुद अलग हो जायेंगे या भाजपा ही उनको छोड़ देगी.

Similar News