यूनिवर्सिटीज में तिरंगा फहराने के फैसले का अक्षय कुमार ने किया समर्थन

Update: 2016-02-20 13:46 GMT

यूनिवर्सिटीज में तिरंगा फहराने के फैसले का अक्षय कुमार ने किया समर्थन

मुंम्बई : केंद्रीय यूनिवर्सिटीज में तिरंगा फहराए जाने के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के फैसले पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने समर्थन जताते हुए स्वागत किया है। विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के फैसले की सराहना करते हुए अक्षय ने कहा है कि तिरंगा भारतीयों का सिर ऊंचा उठाने और नई उपलब्धियां पाने के लिए प्रेरित करता है।


अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहराने के फैसले का पूरा समर्थन करता हूं। और, क्यों नहीं, यह हमें ऊंचा उठने की प्रेरणा देता है।'

तिरंगा फहराने के पक्ष में अक्षय कुमार ने किया ट्वीट



एचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया था। वहीं, विपक्षी दलों ने सरकार के इस फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं। आपको बतादें कुछ समय पहले ही रिलीज हुई उनकी फिल्म एयरलिफ्ट 1990 के इराक-कुवैत युद्ध के दौरान भारतीयों को कुवैत से मुक्त कराने की घटना पर आधारित है।

Similar News