ईडन गार्डन्स में गलत राष्ट्रगान गाने पर अमिताभ बच्चन के खिलाफ शिकायत दर्ज

Update: 2016-03-21 11:17 GMT




नई दिल्ली : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड टी20 मैच से पहले राष्ट्रगान गाया था। लेकिन अब इसको लेकर शिकायत दर्ज की गई है। अमिताभ बच्चन के खिलाफ राष्ट्रगान को तय समय से ज्यादा समय में गाने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है।

ये शिकायत उनके खिलाफ पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। बिग बी पर राष्ट्रगान में गलत शब्दों का इस्तेमाल का भी आरोप लगा है।




शिकायत में कहा गया है :
1. अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान 52 सेकंड की बजाए 1 मिनट 10 सेकंड में गाया था।
2. अमिताभ बच्चन ने अपनी लय बनाकर राष्ट्रगान गाया।
3. उन्होंने 'सिंधु' की जगह 'सिंह' शब्द का इस्तेमाल किया (ये साफ तौर पर सुप्रीम कोर्ट के 2005 के फैसले का उल्लंघन है) ।
4. उन्होंने 'दायक' की बजाए 'नायक' शब्द का इस्तेमाल किया।

अमिताभ अक्सर खेलों की प्रतिस्पर्धा के दौरान राष्ट्रगान गाते हैं. वो प्रो कबड्डी लीग में भी राष्ट्रगान गा चुके हैं।

इससे पहले अमिताभ पर ये भी आरोप लगे थे कि उन्होंने ईडन गार्डन्स में राष्ट्रगान गाने के लिए पैसे लिए थे। हालांकि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने रविवार को साफ कर दिया था कि बिग बी ने इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया है।

Similar News