प्रत्यूषा बनर्जी की मौत: सामने आया बॉयफ्रेंड, पुलिस को दिया बयान

Update: 2016-04-02 06:18 GMT


मुंबई
टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के बाद उनका बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह सामने आया है। एक चश्मदीद के तौर पर पूरे मामले को सामने रखते हुए राहुल ने कहा कि मैं शाम करीब साढ़े चार बजे घर पहुंचा। दो बेडरूम वाले इस घर की एक चाबी मेरे पास और दूसरी प्रत्यूषा के पास रहती थी।

इसे भी पढ़ें प्रत्यूषा बनर्जी ने की खुदकुशी, पढ़ें – दर्द को बखूबी बयां करता उनका आखिरी Whatsapp स्टेटस

राहुल ने बताया कि जब वह अंदर के बेडरूम में गए तो उन्होंने देखा कि प्रत्यूषा पंखे से लटकी हुई थी। मैं काफी ज्यादा डर गया था। मैंने पड़ोसियों की मदद से प्रत्यूषा को उतारा और हम उसे नजदीक के अस्पताल कोकिलाबेन लेकर गए। हमे उसके जिंदा होने की उम्मीद थी। में डर गया था।


प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड ने कहा कि मैं इतना ज्यादा डर गया था और परेशान था। इसी वजह से मैंने पुलिस को जानकारी नहीं दी। कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि प्रत्यूषा मर चुकी है। उसके बाद मैंने कुछ दोस्तों को और प्रत्यूषा के परिवार को उसकी जानकारी दी। अस्पतालवालों ने ही पुलिस को जानकारी दी।


Similar News