मुंबई : बॉलीवुड फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। हाल ही में उनकी ऑटोबायोग्राफी गंस एंड थाइस का : द स्टोरी ऑफ माई लाइफ का लॉन्चिंग इवेंट रखा गया, जहां उन्होंने कहा कि वे अपनी लाइफ में मदर टेरेसा से नहीं, बल्कि पोर्न स्टार टोरी ब्लैक से प्रेरित रहे हैं।
राम गोपाल वर्मा ने कहा कि मैं मदर टेरेसा को नहीं जानता हूं, क्योंकि मैंने चैरिटी या कल्याण के लिए काम नहीं किया है। इसलिए मैं मदर टेरेसा से ज्यादा पोर्न स्टार टोरी ब्लैक से इंस्पायर्ड रहा हूं।
बता दें कि टोरी ब्लैक अमेरिका की पोर्न स्टार हैं। रामू के अनुसार, "मैंने टोरी का एक इंटरव्यू देखा, जिसमें उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री में जाने के अपने फैसले पर बात की थी। मैंने इससे ज्यादा साफगोई नहीं देखी। पोर्न इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को दूसरे लोग हिकारत की नजर से देखते हैं। ऐसे में, खुद को इस इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ बताने के लिए काफी हिम्मत चाहिए। मुझे यह मानने में कोई दिक्कत नहीं कि मैं पोर्न देखता हूं।"
टोरी ब्लैक के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर, चीनी स्टार ब्रूस ली, अमिताभ बच्चन और कुछ गैंगस्टर्स को रामू अपनी जिंदगी में अहम मानते हैं।
वर्मा के मुताबिक ऑटोबायोग्राफी का टाइटिल 'गन्स एंड थाइज' फिल्म 'दीवार' में अमिताभ बच्चन और 'हिम्मतवाला' में श्रीदेवी के रोल को देखकर रखा है।
वर्मा का कहना है कि यदि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम नहीं होता तो वे 'सत्या' और 'कंपनी' जैसी फिल्में नहीं बना पाते।