मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मां बन गई हैं उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया। मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। ये खबर निर्देशक करण जौहर ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'आज मैं एक खूबसूरत बच्ची का अंकल बन गया हूं। रानी और आदित्य को बेटी हुई है।'
Am an uncle to a beautiful baby girl today!!!!! @udaychopra !!! Rani and Adi had a baby girl!!
— Karan Johar (@karanjohar) December 9, 2015आदित्य के छोटे भाई उदय चोपड़ा ने भी ट्वीट करके बताया कि बेटी हुई है।
रानी और चोपड़ा फैमिली ने बेटी का नाम अदीरा रखा है। इस बात की जानकारी एक्टर ऋषि कपूर ने ट्विटर पर दी है। बयान में रानी ने कहा, “मैं अपने सारे फैन्स को उनकी विशेज के लिए थैंक्यू कहना चाहती हूं। अदीरा के रूप में भगवान ने हमें जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा दिया है।”
Rani and Aditya Chopra become proud parents to a baby girl named Adira. Congratulations!
— rishi kapoor (@chintskap) December 9, 2015अपनी जिंदगी के इस खास पल के बारे में खुद रानी मुखर्जी ने भी बात की। उन्होंने कहा, 'मैं अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करती हूं। आज जिंदगी ने ईश्वर का सबसे अच्छा तोहफा 'अदीरा' दिया है, हम अपने दोस्तों, शुभचिंतकों, फैंस सभी को धन्यवाद कहना चाहते हैं और इसी खुशी के साथ जिंदगी का अगला चैप्टर शुरू करते हैं।