आदित्य और श्रद्धा की रोमांटिक जोड़ी एक बार फिर साथ-साथ

Update: 2015-11-17 07:22 GMT



मुंबई : बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली रोमांटिक फिल्म 'आशिकी 2' के बाद एक बार फिर से आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पर्दे पर रोमांस करती हुई नजर आएगी।

अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के मुताबिक, साउथ के डायरेक्टर मणिरत्नम की तमिल फिल्म 'ओ कधल कनमानी' की हिंदी रीमेक में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ दिखाई देंगे। फिल्म को शाद अली डायरेक्ट करेंगे।

यह कहानी है 2 कपल्स की जो मुंबई में लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। आदित्य और श्रद्धा लीड रोल में नजर आएंगे और उनके मकान मालिक के रूप में अभिनेता प्रकाश राज दिखाई देंगे। हर बार की तरह इस बार भी मणिरत्नम की फिल्म में ए आर रहमान का संगीत सुनाई पड़ेगा।

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का हिंदी स्क्रीनप्ले इन दिनों मणिरत्नम और शाद अली मिलकर लिख रहे हैं और अगले साल के शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

सोमवार को मुंबई में एक आयोजित कार्यक्रम के दौरान मणिरत्नम ने कहा, हां फिल्म के तमिल राइट्स मेरे ही पास हैं और इसकी हिंदी रीमेक जल्द ही बनाई जायेगी जिसको शाद अली डायरेक्ट करेंगे।

Similar News