शाहरुख खान की 'दिलवाले' का देश के 8 राज्यों में विरोध

Update: 2015-12-18 09:33 GMT



नई दिल्ली : शाहरुख खान की मूवी ‘दिलवाले’ का शुक्रवार को दिल्ली समेत 8 राज्यों में जबर्दस्त विरोध हुआ। एमपी और गुजरात में बीजेपी और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। ये कार्यकर्ता इन्टॉलरेंस पर दिए शाहरुख के बयान का विरोध कर रहे हैं। कुछ जगहों पर ‘दिलवाले’ के पहले दिन के शो कैंसल कर दिए गए हैं।






इन राज्यों में हो रहा है विरोध :

1. मध्यप्रदेश ?
इंदौर, भोपाल, जबलपुर में 'दिलवाले' का जोरदार विरोध हुआ।

2. गुजरात ?
अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट सहित गुजरात के कई शहरों में शाहरुख की मूवी का विरोध हुआ।

3. राजस्थान ?
राजस्थान के भीलवाड़ा में बजरंग दल से जुड़े दो लोग ‘दिलवाले’ के विरोध में एक टॉवर पर चढ़ गए। चित्तौड़गढ़ में भी दिलवाले का विरोध हुआ।

4. उत्तरप्रदेश ?
यूपी के इलाहाबाद में भी हिंदू संगठनों ने शाहरुख की फिल्म का विरोध करते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी की है।

5. दिल्ली ?
राजधानी दिल्ली में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने कुछ जगहों पर मूवी का विरोध किया।

6. महाराष्ट्र ?
महाराष्ट्र में भी कुछ शहरों में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के एक्टिविस्ट ‘दिलवाले’ का विरोध कर रहे हैं।

7. झारखंड ?
बीजेपी समर्थक लोगों ने धनबाद में ‘दिलवाले’ की रिलीज का विरोध किया।

8. बिहार ?

बीजेपी समर्थक लोगों ने पटना में ‘दिलवाले’ की रिलीज का विरोध किया।

क्या था मामला :
शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपने 50वें बर्थडे पर एक चैनल से कहा था, "देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है। अगर मुझे कहा जाता है, तो एक सिम्बॉलिक जेस्चर के तहत मैं भी अवॉर्ड लौटा सकता हूं। देश में तेजी से कट्टरता बढ़ी है।" हालांकि, अपनी मूवी रिलीज होने से पहले शाहरुख ने 16 दिसंबर को एक चैनल के प्रोग्राम में शाहरुख ने माफी मांग ली।
साभार : दैनिक भास्कर

Similar News