महेश भट्ट की लिखी फिल्म 'मैं मिर्ज़ा' का टीजर रिलीज, देखिए- VIDEO

जाने-माने निर्देशक महेश भट्ट द्वारा लिखी गई फिल्म 'मैं मिर्ज़ा' का टीज़र रिलीज हो गया है.?;

Update: 2018-03-21 16:43 GMT
'मैं मिर्ज़ा' फिल्म के एक शूट के दौरान एक्ट्रेस अलीशा सीमा खान

मुंबई : बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक महेश भट्ट द्वारा लिखी गई फिल्म 'मैं मिर्ज़ा'  का टीज़र रिलीज हो गया है. जिसे महेश भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. टीज़र शेयर करते हुए महेश भट्ट ने लिखा है कि 'Fight for your dreams and your dreams will fight for you'.

टीज़र देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है. टीज़र में एक्ट्रेस अलीशा सीमा खान बारिश में नंगे पैरों से सड़क पर चल रहीं हैं जिसमें उनके एक हाथ में सैंडिल और एक हाथ में शराब की बोतल है और बैकग्राउंड में फिल्म का प्रोमो सॉन्ग 'मैं मिर्ज़ा' चल रहा है. जिससे पता चलता है महेश भट्ट की अन्य फिल्मों की तरह ये भी एक प्रेम-कहानी पर आधरित है.

VIDEO आप भी देखिए- 

Full View

'मैं मिर्ज़ा' फिल्म के मूहुर्त शूट के दौरान महश भट्ट, फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर


 

इस फिल्म को वर्तुल फिल्म्स ने प्रोडूस किया है और इस फिल्म के डायरेक्टर तारिक़ खान हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. 


महेश भट्ट को गले लगाते फिल्म के डायरेक्टर तारिक़ खान 


 

टीज़र देखने के बाद पता चलता है कि फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है.

Similar News