VIDEO : 'बॉलीवुड कवरेज' के रिपोर्टर के सवाल पर भड़के सैफ अली खान, बोले- जिसको फिल्म देखनी है देखिए नहीं देखनी है मत देखिए!

गुस्साए सैफ बोले, आपको फिल्म देखनी है देखिए नहीं देखनी है मत देखिए..सेंसर बोर्ड है वो सर्टिफिकेट देता है।;

Update: 2018-01-11 06:45 GMT
सैफ अली खान
नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म 'कालाकांडी' के प्रमोशन के लिए दिल्ली में पूरी टीम के साथ आए थे। इस दौराम मीडिया से बात की। सैफ अली खान अपनी टीम के साथ फिल्म प्रमोशन के दौरान भी बहुत मस्ती भरे मूड में नजर आए। लेकिन उनका यह मूड बिगड़ते देर नहीं लगी। फिल्म 'कालाकांडी' के निर्देशक के हिसाब से इस फिल्म में बहुत गालियों का प्रयोग किया गया है, लेकिन यह बहुत सहज और आम बोलचाल की भाषा जैसा ही है।

जब इस मुद्दे पर 'बॉलीवुड कवरेज' के रिपोर्टर अबीर खालिद अली ने सैफ से सवाल किया कि गैंगऑफ वासेपुर के बाद से फिल्मों में गालियों का प्रचलन इतना बढ़ गया है कि अब हर फिल्म में गालियां फैशन बन गयी हैं। आपकी फिल्म कालाकांडी में भी गालियां हैं तो क्या फिल्मों में गालियां जरूरी हो गईं हैं..?

इस सवाल पर पहले तो दीपक डोबरियाल ने जवाब दिया कि गैंगऑफ वासेपुर से 6 साल पहले ओमकारा आई जिसमें बहुत सारी गालियां थीं। वो एक दुनिया का पार्ट है जिसको हम एक सच्चाई से पेश कर रहे हैं अगर हम आदर्शवादी लाइन दे देंगें तो वो झूठी लगने लगती हैं।

रिपोर्टर का सवाल : हमारा यूथ आपको फॉलो करता है इसका उन पर क्या असर पड़ेगा..

दीपक डोबरियाल का जवाब : कोइ असर नहीं पड़ेगा, जिसको फर्क पड़ेगा वो न देखे..इसके बाद माइक सैफ अली खान ने संभाला और जवाब दिया।

सैफ अली का जवाब : बिल्कुल बेबकूफ सवाल है, यूथ फॉलो करेगा का क्या मतलब होगा लोग फिल्म देखते हैं..मां-बाप के ऊपर है बच्चों को पालना हमारी जिम्मेदारी नहीं है यूथ को संभालना, अगर किसी को नहीं पसंद कि बच्चे यह फिल्म देखें, तो वो अपने बच्चों को यह फिल्म दिखाने ना ले जाए। आपको फिल्म देखनी है देखिए नहीं देखनी है मत देखिए..सेंसर बोर्ड है वो सर्टिफिकेट देता है।
ये ऐसे टेढ़े सवाल मुझे बिल्कुल पसंद नहीं हैं, आप गड़बड़ सवाल करोगे i ' m not interesting...



 

देखिए वीडियो -
Full View

Similar News