किताब में एक्टर नवाजुद्दीन ने खोले कई राज, बताया एक्ट्रेस से पड़ा था पहला थप्पड़

एक्टर नवाजुद्दीन की जिंदगी पर लिखी गई किताब 'An Ordinary Life '‬ भी जारी की गई है. इस किताब में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातें सामने आईं हैं जो शायद ही पहले कभी किसी को मालूम हो.;

Update: 2017-10-23 12:11 GMT
'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'किक', 'रमन राघव', 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' और 'बजरंगी भाईजान' जैसे कई हिट फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने  बेहतरीन अभियन से अपने फैंस के दिल में और इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुके है.
सूत्रों की मानें तो एक्टर नवाजुद्दीन अब अपनी हर फिल्म के लिए 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. इस साल रिलीज हुई शाहरुख स्टार फिल्म 'रईस' की तो चर्चाओं के मुताबिक, इस फिल्म में पुलिस अफसर के किरदार के लिए नवाजुद्दीन को 11 करोड़ रुपये तक दिए गए थे. ए‍क के बाद एक हिट फिल्म देने वाले इस शानदार एक्टर को करोड़ों की फीस देने के लिए डायरेक्टर्स हिचहिचाएंगे नहीं.
एक्टर नवाजुद्दीन की जिंदगी पर लिखी गई किताब-'an ordinary life '‬ भी जारी की गई है. इस किताब में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई बातें सामने आईं हैं जो शायद ही पहले कभी किसी को मालूम हो. नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर इस किताब में शामिल उनकी जिदंगी के कुछ खास पलों को भी शेयर किया है.
नवाजद्दीन ने कार की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,' मेरी पहली कार, मेरा पहली बार पुलिस स्टेशन जाना, पहला थप्पड़ जो कि मुझे एक एक्ट्रेस ने मारा था, सब कुछ एक ही जगह, मेरी नई किताब में जानें.'
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी से जुड़ी इस किताब को रितुपर्णा चटर्जी ने लिखा है. इस किताब की कुछ झलक नवाज ने इंस्टानग्राम पर शेयर की है. नवाज फिल्मों में एक अलग तरह के किरदार को लेकर जाने जाते हैं. इस किताब में उनकी जिंदगी के शुरुआती दौर और इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले के स्ट्रगल और फिर सफलता की कहानी को बयां किया गया है. 


Similar News