एक्टर प्रभास अपने जन्मदिन पर फैंस को देंगे सरप्राइज गिफ्ट

फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर्स श्रद्धा कपूर नजर आएगी. श्रद्धा कपूर तेलगु फिल्म में डब्यू करने जारही है.श्रद्धा कपूर काफी समय से हैदराबाद के अलावा कई फॉरन लोकेशन्स पर भी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं;

Update: 2017-10-20 11:25 GMT

फिल्म 'बाहुबली' के मरेंद्र बाहुबली प्रभास का 23 अक्टूबर को जन्मदिन है. सुपरस्टार प्रभास अपना 38वां जन्मदिन मांएगे. जिस तरह फिल्म 'बाहुबली ' में अमरेंद्र बाहुबली अपनी प्रजा से प्यार करता था, ठीक उसी तरह रियल लाइफ में भी एक्टर प्रभास अपने फैन्स के साथ स्पेशल रिश्ता शेयर करते हैं. बता दे प्रभास के फैन्स उनके लिए कुछ सरप्राइज बर्थडे की प्लानिंग करें, रिपोर्ट्स की मानें तो खुद प्रभास ने अपने फैन्स और ऑडियंस के लिए स्पेशल सरप्राइज रिटर्न गिफ्ट की तैयारी कर रखी है. प्रभास इस खास

सरप्राइज का खुलासा सोशल मिडिया पर करेंगे .चर्चा है की प्रभास अपने जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज देने के लिए अपनी आने वाली फिल्म 'साहो' का फर्स्ट लुक जारी कर सकते है. फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्टर्स श्रद्धा कपूर नजर आएगी. श्रद्धा कपूर तेलगु फिल्म में डब्यू करने जारही है.श्रद्धा कपूर काफी समय से हैदराबाद के अलावा कई फॉरन लोकेशन्स पर भी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं

फिल्म 'साहो' भविष्य को दर्शाने वाली एडवेंचर फैंटेसी फिल्म है.फिल्म 'साहो', द्विभाषीय फिल्म है जोके अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी. प्रभास पहले ऐसे एक्टर है जिन्होंने बॉलीवुड में बिना कदम रखे हिंदी दर्शको के पसंदीदा स्टार बन गए है.

रिपोर्ट्स कि माने तो प्रभास अपने जन्मदिन पर फैंस से बात करने के लिए फेसबुक लाइव भी हो सकते है. हालांकि सभी सोशल मीडिया पर प्रभास के ढेरों फैन पेज मौजूद है.बताया जा रहा है कि फिल्म 'साहो' का प्रोमो 'बाहुबली 2' के साथ इसी साल रिलीज हुआ था.




Similar News