अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़, जानकर हो जाएंगे हैरान!

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक 'मिशन मंगल' अक्षय कुमार की 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गयी हैं।;

Update: 2019-08-16 05:20 GMT

Mission Mangal Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, निथ्या मेनन स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई कर सभी का दिल जीता है।

 ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक 'मिशन मंगल' अक्षय कुमार की 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गयी हैं। पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की अगर बात करें तो इसने 29.16 करोड़ की कमाई की है।



फिल्म 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई है। फिल्म के रिलीज होने के एक दिन पहले दिल्ली में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। फिल्म एनालिस्ट की बात करें तो फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। दर्शकों समेत फैंस ने भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।



सोशल मीडिया के सहारे से रेड्डी ने कास्ट और क्रू की काफी तारीफ की। वे लिखते हैं कि दिन खत्म करने का सबसे बेहतरीन तरीका। मिशन मंगल फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने में मजा आया। साथ में अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और बाकी की कास्ट समेत क्रू मेंबर्स मौजूद रहे। यह फिल्म बेहद अच्छी तरह से शॉट की गई है। इसरो की महिमा और सक्सेस को बेहद शानदार तरीके से दर्शाया गया है।    

Tags:    

Similar News