IFFI 2017: बिग बी को मिला पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड
फेस्टिावल की समापन समारोह में मेगास्टार अमिताभ बच्चन को IFFI 2017 इंडियन फिल्म 'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का सम्मान दिया गया.;
नई दिल्ली: गोवा के पणजी शहर मे चल रहे 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिशवल का समापन हो गया. अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान और अक्षय कुमार तक ने इस समारोह में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
फेस्टिावल की समापन समारोह में मेगास्टार अमिताभ बच्चन को IFFI 2017 इंडियन फिल्म 'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' का सम्मान दिया गया.
इस समापन समारोह पर महानायक अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ, सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृती ईरानी, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर, सुशांत सिंह राजपूत, पूजा हेगड़े, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, मुज्जफर अली खान, नागेश कुकुनूर, हुमा कुरैशी जैसी और भी तमाम जानीमानी हस्तियां शामिल हुईं.
बॉलीवुड की झोली में आए इस एकलौते सम्मान को स्मृति ईरानी और अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन को प्रजेंट किया. अमिताभ बच्चन को अवॉर्ड देने से पहले अक्षय कुमार ने उनके लिए एक स्पीच दी जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कितने खास हैं इस बात का मिक्र किया.
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अमिताभ बच्चन के गानों पर एक परफॉर्म देते हुए उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया. इस इवेंट को आरजे प्रीतम सिंह, जायरा वसीम, सोनाली बेंद्रे और करण जौहर ने होस्ट किया.
अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह को हर साल एक थीम पर तैयार किया जाता है और इस बार फेस्टिवल की थीम कहानियों के जरिए दुनिया भर को जोड़ने की थी. 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चले इस समारोह में दुनिया भर से 100 देशों की फिल्मों ने भाग लिया और लगभग 200 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया.
जहां इंडियन पैनोरमा खंड में 'न्यूटन', 'बाहुबली', 'पीहू', 'वेंटिलेटर' जैसी फिल्में दिखाई गईं, वहीं रीस्टोर क्लासिक खंड में ओजु, गोडाड और मृणाल सेन जैसे दिग्गज निर्देशकों की फिल्में प्रदर्शित की गईं. द बॉन्ड रेट्रस्पेक्टिव में जेम्स बॉन्ड सीरीज की बेस्ट फिल्में दिखाई गईं.