'बिग बॉस' की Ex-कंटेस्टेंट ने करवाया फोटोशूट, इस बोल्ड अवतार में आईं नजर
रियलिटी शो 'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट रह चुकीं एली अवराम ने हाल ही में फोटोशूट करवाया है।;
मुंबई: रियलिटी शो 'बिग बॉस' की एक्स-कंटेस्टेंट रह चुकीं एली अवराम ने हाल ही में फोटोशूट करवाया है। कुछ फोटोज एली ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किए हैं जिसमें ये बहुत ही हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं।
बता दें कि एली 'बिग बॉस' के सीजन 7 में नजर आई थीं और इस दौरान ये शो की होस्ट सलमान खान की भी फेवरेट हुआ करती थी। अब इनकी गिनती सलमान के क्लोज फ्रेंड्स में होती है। एली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बॉलीवुड में भी किस्मत आजमा चुकी हैं...
हॉलीवुड अभिनेत्री मारिया ग्रांलंद की बेटी हैं एली अवराम। स्वीडिश ग्रीक मूल की एक्ट्रेस एली ने फिल्म इंडस्ट्री में 'मिकी वारयस' फिल्म से डेब्यू किया था। इस फिल्म में इनके अपोजिट टीवी होस्ट मनीष पॉल नजर आए थे। हालंकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
'किस-किस को प्यार करूं' फिल्म में एली ने स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की लेडी लव का किरदार निभाया है।