कान्स 2018: ऐश्वर्या राय ने कान्स में बिखेरा जलवा, देखिए- खूबसूरत तस्वीरें

ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों कान्स में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर रही हैं.;

Update: 2018-05-13 04:53 GMT
#AishwaryaAtCannes
ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों कान्स में अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेर रही हैं. ऐश्वर्या ने 12 मई को अपना पहला अपीयरेंस दिया. वो ब्लू कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आईं. ये आउटफिट मनीष अरोड़ा ने डिजाइन किया है. वहीं शाम को एक्ट्रेस मिशेल सिनको की स्लीवलेस ब्लू गाउन में नजर आईं.
ऐश्वर्या का लुक लोगों को काफी पसंद आया. ड्रेस में गाउन के साथ तीन मीटर लंबी केप अटैच थी, जिस पर‍ सिल्क थ्रेड से करीगरी की गई थी. मिशेल सिनको के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताब‍िक ड्रेस की केप को 1 हजार घंटे में बनाकर तैयार किया गया है. इसमें पूरा काम हैंड वर्क थ्रेड और स्वारोस्की क्र‍िस्टल से किया गया है.



 इस गाउन को डिजाइन करने वाले डिजाइनर मिशेल सिनको ने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि बॉलीवुड गॉडेस 71वें कान्स लुक के लिए तैयार हैं. ऐश्वर्या ने आंखों को पर्पल स्पारकल टच दिया था. रेड लिपस्ट‍िक के साथ पर्पल ईयर‍िंग के साथ ऐश्वर्या ने पूरे लुक को कम्पलीट किया था. 



 ऐश्वर्या पिछले 17 साल से कान्स जा रही हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी वो अपनी बेटी आराध्या के साथ यहां आई हैं.




 ऐश्वर्या 12 मई की शाम अपनी बेटी आराध्या के साथ कान्स के पहुंची थी. आराध्या ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी. 


Similar News