जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 'खलीबली' पर किया दमदार डांस, देखिए- VIDEO

इन दोनों की शानदार केमेस्ट्री की तरह ये डांस भी इतना बेहतरीन था कि आज सोशल मीडिया पर उसे खूब देखा जा रहा है.;

Update: 2018-10-05 14:05 GMT

मुंबई : बॉलीवुड का सबसे लवबर्ड्स कपल यानि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों एक साथ दिल्ली में एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचे. यहां पर दोनों ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री से लेकर शादी तक को लेकर बहुत सी बातें की. शादी के सवाल पर दोनों ने बताया कि जब होगी तो लोगों को तुरंत पता चल जाएगा.


साथ ही दोनों ने 'पद्मावत' के हिट गाने खलीबली पर डांस भी किया. इन दोनों की शानदार केमेस्ट्री की तरह ये डांस भी इतना बेहतरीन था कि आज सोशल मीडिया पर उसे खूब देखा जा रहा है. 



आपको बता दें कि ये गाना इन दोनों की ही सुपरहिट फिल्म पद्मावत का है. इस गाने को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में थे. उनके किरदार की काफी तारीफ हुई थी. इस गाने की बात करें तो रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस लोगों को इतनी पसंद आई थी कि काफी दिनों फैंस के सिर से इसका खुमार नहीं उतरा. आज जब इस गाने पर इस कपल ने डांस कि तो वहां पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

Similar News