रणवीर-दीपिका की शादी की डेट फाइनल, वेन्यू भी हो गया डिसाइड! यहां जानिए सब कुछ?

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इसी साल 10 नवंबर को शादी के बंधन में बंध सकते हैं?;

Update: 2018-06-22 06:02 GMT
Ranveer Singh and Deepika Padukone

मुंबई : बॉलीवुड की रोमांटिक जोड़ी और लवबर्ड्स दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की डेट फाइनल हो गई है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इसी साल 10 नवंबर को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इससे पहले दोनों के अक्टूबर में शादी करने की खबरें आई थीं और फिर बताया गया कि नवंबर में यह जोड़ा शादी कर सकता है. अब महीने के साथ तारीख का भी खुलासा रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है. हालांकि अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि शादी इसी साल हो जाएगी.

जहां तक बात वेडिंग डेस्टिनेशन की है तो बता दें कि पहले दोनों के इटली में शादी करने की खबरें आई थीं और अब कहा जा रहा है कि यह कपल या तो इटली या बेंगलुरू में शादी कर सकता है. मालूम हो कि दीपिका पादुकोण के बारे में लगातार यह कहा जा रहा है कि वह शादी के लिए तारीखें फ्री रखना चाहती हैं इसलिए किसी भी प्रोजेक्ट को साइन नहीं कर रही हैं. रणबीर भी गली बॉय का काम तकरीबन पूरा कर चुके हैं.




 दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अब त‍क अपने खास रिश्ते पर सार्वजनिक तौर पर कुछ भी खुलासा नहीं किया है लेकिन फि‍र भी दोनों की शादी की चर्चाओं से अफवाहों का बाजार गर्म रहता है. हाल ही में रणवीर ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी एक ओपन शर्ट में कूल तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीर पर दीपिका ने लिखा है- 'Mine(मेरा).' दीपिका ने इस शब्द के साथ हार्ट आइकन्स भी पोस्ट किए. 




 इस बीच, शादी की शॉपिंग शुरू हो गई है। हाल में दीपिका और उनकी मां को पिछले महीने बेंगलुरु और मुंबई में कपड़े और जूलरी खरीदते देखा गया था. दरअसल न तो रणवीर और न ही दीपिका दोनों ही ऐसा नहीं चाहते हैं कि उनकी शादी ज्यादा चकाचौंध के साथ हो. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस शादी में केवल परिवार के लोग और नजदीकी लोग ही शामिल होंगे.

बता दें कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद दीपिका और रणवीर की दोस्ती संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीली: राम-लीला' से शुरू हुई थी. इसके बाद इनके अफेयर के चर्चे होने लगे और यह कपल पिछले 5 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहा है. रणवीर और दीपिका ने साथ में कई सफल फिल्मों में भी काम किया है.


Similar News