इस एक्ट्रेस की Kick देख भूल जाएंगे टाइगर श्रॉफ का एक्शन, फैन्स ने कहा- 'जबरदस्त'

इन दिनों सोशल मीडिया पर हम फिट तो इंडिया फिट (#HumFitTohIndiaFit) कैंपेन के तहत बॉलीवुड से लेकर क्रिकट और राजनीति तक के दिग्गज एक्सरसाइज करते हुए अपना वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।;

Update: 2018-05-26 11:41 GMT

नई दिल्ली : इन दिनों सोशल मीडिया पर हम फिट तो इंडिया फिट (#HumFitTohIndiaFit) कैंपेन के तहत बॉलीवुड से लेकर क्रिकट और राजनीति तक के दिग्गज एक्सरसाइज करते हुए अपना वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।

इन वीडियो में फिट रहने के लिए अपनाए जाने वाले तरीके दिखा रहे हैं। ये वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहे हैं। इस कैंपेन के तहत वीडियो पोस्ट करते हुए लोग एक दूसरे को चैलेंज भी दे रहे है।

इस बीच अब इस कैंपेन के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे किक लगाती हुई नजर आ रही हैं और उनकी ये किक इतनी शानदार है कि फैन्स टाइगर श्रॉफ के एक्शन को भी भूल जाएंगे।


दरअसल नीतू चंद्रा को एक्टर रणदीप हुड्डा ने ये चैलेंज दिया था। वीडियो पोस्ट होने के बाद नीतू चंद्रा के फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की है। इस वीडियो में नीतू चंद्रा अपने ट्रेनर के साथ जिम में हैं और अपने ताइक्वांडो के हुनर को दिखा रही हैं।

वीडियो में आप देख सकते है उन्होंने एक बार में 10 किक लगाई हैं और हर किक उन्होंने अपने ट्रेनर के सिर के ऊपर से घुमाई हैं। उनके इस अंदाज पर उनके फैन्स फिदा हो गए, किसी ने उन्हें 'बिहार का गर्व' बताया तो किसी ने कहा 'जबरदस्त' हालांकि कई फैन्स ने तो उन्हें बॉडी को टोन करने की सलाह दी है।

आपको बता दें नीतू चंद्रा ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं और 1997 में वे हांगकांग में आयोजित हुई वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं। बिहार की रहने वाली नीतू चंद्रा तेलुगु और तमिल में भी फिल्में कर चुकी हैं। इन दिनों वे दूरदर्शन के 'रंगोली' में नजर आ रही हैं।

Similar News