बॉक्स ऑफिस में जानिए दो दिन में कितना कमाई कंगना की 'सिमरन'
फिल्म में इस बार हंसल मेहता निर्देशन के मामले में मात खाते दिख रहे हैं लेकिन फिर भी सिमरन का जादू चल ही गया है। फिल्म ने शुक्रवार को 2 करोड़ 77 लाख रुपए की कमाई के साथ खाता खोला।;
फिल्म में इस बार हंसल मेहता निर्देशन के मामले में मात खाते दिख रहे हैं लेकिन फिर भी सिमरन का जादू चल ही गया है। फिल्म ने शुक्रवार को 2 करोड़ 77 लाख रुपए की कमाई के साथ खाता खोला। वही शनिवार को बिजनेस में 35.75 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला।
कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म सिमरन इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और इसने दो दिन के भीतर 6 करोड़ 53 लाख रुपए की कमाई कर ली है। हंसल मेहता निर्देशित इस फिल्म को द इंडियन एक्सप्रेस की फिल्म क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता ने 3 स्टार दिए हैं। उम्मीद है कि रविवार को फिल्म के बिजनेस में और उछाल आएगा।
फिल्म में एक्ट्रेस ने सिमरन नाम की एनआरआई गुजराती लड़की का किरदार निभाया है। सिमरन एक ऐसी लड़की है जो समाज के किसी बंधनों को नहीं मानती है और स्वतंत्र होकर जीती है। वो समाज के बंधनों से आजादी चाहती है। फिल्म में कंगना के किरदार के कई शेड्स देखने को मिलेंगे।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कंगना एक टैलेंटिड एक्ट्रेस हैं। ट्रेलर में कंगना कहती हैं कि लड़के पटाना कोई बुराई थोड़ी ना है ये तो टैलेंट होता है।