कान्स 2018: कंगना रनौत के बोल्ड अवताए ने उड़ाए होश, देखिए- PHOTOS

इस फिल्म फेस्टिवल में कंगना अपने लिबास को लेकर खासी चर्चा में हैं. पहले अपने रेट्रो लुक से उन्होंने सबको चौंकाया अब अपने इस बोल्ड अंदाज से लोगों का दिल जीत रही हैं;

Update: 2018-05-11 16:03 GMT
मुंबई : कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने गईं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने खास अंदाज से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म फेस्टिवल में कंगना अपने लिबास को लेकर खासी चर्चा में हैं. पहले अपने रेट्रो लुक से उन्होंने सबको चौंकाया अब अपने इस बोल्ड अंदाज से लोगों का दिल जीत रही हैं.
कंगना रनौत का ऐसा स्टाइल देख हर कोई उनपर फिदा है. दीपिका पादुकोण, मल्लिका शेरावत, हुमा कुरैशी जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों ने भी कांस में अपने जलवे दिखाए, लेकिन कंगना के इस बोल्ड अवतार को देख सभी उनके दीवाने हो गए हैं.

फिल्मों की बात करें तों कंगना जल्द ही 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में दिखाई देंगी. बता दें कि कंगना रनौत कांस फिल्म फेस्टिवल में तीन दिनों के लिए गई हैं. इस फिल्म के अलावा वो राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मेंटल है क्या' में नजर आएंगी. बता दें कि फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग भी शुरु कर चुकी है.

दीपिका ने व्हाइट ट्रांसपेरेंट कैप गाउन पहना था. उन्होंने इस लुक को सिल्वर ईयरिंग्स और न्यूड लिप कलर के साथ मैच किया. मल्लिका शेरावत डिजाइनर टोनी वार्ड के गाउन में दिखीं. आउटफिट को उन्होंने ईयरिंग्स के साथ स्टाइल किया.



 मल्लिका ने यूनीक lavender कलर के गाउन में सिंपल हेयस्टाइलिंग रखी. हुमा कुरैशी ने इवेंट में गाउन नहीं बल्कि लाइट ब्राउन एंड सिल्वर मिरर वर्क का पैंटसूट पहना. हुमा के पैंटसूट को निखिल थांपी ने डिजाइन किया था. हुमा ने आउटफिट को सिल्वर नेकलेस से मैच किया. 

Similar News