सनी लियोनी की बायोपिक वेब सीरीज का ट्रेलर हुआ वायरल, पोर्न स्टार से एक्ट्रेस बनने की है पूरी कहानी!

बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी की बायोपिक वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.;

Update: 2018-07-06 09:03 GMT

मुंबई : पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी की बायोपिक वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसका पहला सीजन 16 जुलाई से ZEE5 एप्लीकेशन पर उपलब्ध होगा. यह वेब सीरीज सनी लियोनी की जिंदगी के उन पन्नों को पलटेगी जिनसे लोग अभी तक अनजान हैं. 




 ट्रेलर वीडियो देख कर पता चलता है कि सनी के पिता चाहते थे कि वह आत्मनिर्भर बनें और खुद अपने लिए पैसे कमाएं.




 सनी ने बचपन में अपनी पॉकेट मनी के लिए अखबार बेचे और फिर मॉडलिंग और फोटोशूट से काम शुरू किया. सनी की जिंदगी के वो तमाम किस्से जिनसे लोग अनजान हैं, उन्हें इस वेब सीरीज में जगह दी गई है.




 वेब सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह जब सनी छोटी थीं तो स्कूल में उनके लुक्स को लेकर उनका मजाक बनाया जाता था. वेब सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह जब सनी छोटी थीं तो स्कूल में उनके लुक्स को लेकर उनका मजाक बनाया जाता था. करणजीत कौर नाम से आने जा रही इस वेबसीरीज के संभवतः और भी सीजन्स आएंगे.

आपको बता दें सनी लियोनी जल्द ही साउथ इंडियन फिल्म 'वीरमादेवी' में योद्धा के किरदार में नजर आएंगी.

Full View

Similar News