कैटरीना इस एक्ट्रेस की वजह से बीच में ही छोड़ गई शाहरुख की बर्थडे पार्टी, जानें वजह

दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा तक शाहरुख खान केजन्मदिन पार्टी में शामिल होने पहुंचे हैं;

Update: 2017-11-02 06:42 GMT

नई दिल्ली: शाहरुख़ खान ने अपने दोस्तों को अपने जन्मदिन पर अपने अलीबाग के घर पर पार्टी दी थी, जिसमें उनके सारे करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा तक शाहरुख खान के जन्मदिन पार्टी में शामिल होने पहुंचे हैं






बालीवुड में एक्ट्रेसेज के बीच में कैट फाइट और कोल्ड वार होना कोई नई बात नहीं है. ऐसा ही दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के बीच की कैट फाइट तो जगजाहिर है, शाहरुख़ ख़ान के जन्मदिन पर उनके बाकी दोस्तों की लिस्ट में चूंकि दोनों का ही नाम शामिल था, तो दोनों ही एक छत के नीचे ज़रूर टकराएंगी, लेकिन ऐसा हो न सका.

जहां दीपिका पादुकोण के पार्टी में आते ही कटरीना कैफ पार्टी छोड़कर जल्दी ही निकल गईं. कैटरीना के इस स्टेप के बाद ये साफ हो जाता है कि उनके और दीपिका के बीच अभी भी खटास हैं. इन दोनों के बीच रणबीर कपूर की वजह से दरार आई है.

खबरों के मुताबिक कटरीना कैफ को दिल्ली अपने एक काम की कमिटमेंट की वजह से जाना था. इसलिए वह लन्च के बाद वहां से निकल भी गयीं, लेकिन कयास यह लगाए जा रहे थे कि दीपिका और कटरीना ने एक दूसरे के शेड्यूल के अनुसार ही अपना शेडयूल तय किया था.

बता दें कि करण जौहर, आलिया, फ़राह भी पार्टी में शामिल थे. करण जौहर ने ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है, जिससे यह स्पष्ट है कि सभी ने ख़ूब मस्ती की है. कुछ तस्वीरों में तो खुद फ़राह और करण की तस्वीरें लेते शाहरुख़ ख़ान नज़र आ रहे हैं.

शाहरुख खान के जन्मदिन पार्टी में मौजूद सेलेब्स बैश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तस्वीरें शाहरुख खान के करीबी दोस्त और फिल्ममेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर जारी की है.

वैसे गौरी हमेशा अपने पति की जन्मदिन की प्लानिंग का जिम्मा उठाती हैं लेकिन इस बार सुनने में आ रहा है कि शाहरुख ने खुद लोगों को पर्सनली इनविटेशन भेजा है.

Similar News