#Metoo: विकास बहल ने अनुराग-विक्रमादित्य के खिलाफ ठोंका मानहानि का दावा
बता दें कि विकास बहल पर साल 2015 में बनी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन के दौरान एक महिला क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी और छेड़-छाड़ करने का आरोप लगा है।;
बता दें कि विकास बहल पर साल 2015 में बनी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन के दौरान एक महिला क्रू मेंबर के साथ बदतमीजी और छेड़-छाड़ करने का आरोप लगा है। पूरे मामले पर पहले तो विकास ने चुप्पी रखी लेकिन बाद में अनुराग और और विक्रमादित्य को नोटिस भी भेजा। विकास ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था '' #metoo अभियान की आड़ में मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
अनुराग और विक्रमादित्य सोशल मीडिया के जरिए लगातार विकास पर हमला बोल रहे हैं। विकास ने कोर्ट से गुजारिश की है कि जब तक मामले का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो जाए, वह (अनुराग और विक्रमादित्य) उनके खिलाफ कुछ भी न लिखें और न बोलें। विकास ने कोर्ट से कहा कि उनके पूर्व पार्टनर बगैर किसी आधार के उन पर आरोप लगा रहे हैं जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है। फिलहाल केस की सुनवाई इसी शुक्रवार को होगी।
आपको बता दें कि यौन शोषण के आरोप लगने के बाद विकास बहल के हाथों से कई बड़े प्रोजेक्ट निकल गए हैं। बीते रोज खबर आई थी कि विकास बहल को एक वेब सीरीज से बाहर कर गया है। बताया जा रहा था कि अमेजॉन प्राइम के लिए बनाई जाने वाली इस वेब सीरीज को विकास डायरेक्टर करने वाले थे। वहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह की अगली फिल्म '83' के निर्माताओं ने टीम से विकास बहल को हटाने का फैसला किया है।