अजय देवगन का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे अपनी फिल्म 'टोटल धमाल'

इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं.

Update: 2019-02-18 07:57 GMT

मुंबई : पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद पूरा देश सरकार से बदला लेने की मांग कर रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री जवानों की मदद के लिए आगे भी आया है. इसी बीच बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने ऐलान किया है कि उनकी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. आज अजय देवगन ने सोशल मीडिया के जरिए ये घोषणा की है.

आपको बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने ये भी ऐलान किया कि पूरी क्रू और कास्ट मिलकर शहीदों के परिवार को 50 लाख रुपये मदद के रुप में देंगे.  

 


आपको बता दें कि 14 फरवरी को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा में हमला कर दिया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके बाद से लोगों में गुस्सा है और देशभर में पाकिस्तान के विरोध में लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. सरकार ने बदले के लिए सेना को खुली छूट दी है. साथ ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा छीन लिया था.

'धमाल' फ्रेंचाइज की यह तीसरी फिल्म है. इस फिल्म में ईशा गुप्ता और सोनाक्षी सिन्हा भी गेस्ट रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म के लिए दोनों हसीनाएं खास डांस नंबर करती दिखेंगी. इसे इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 22 फरवरी को रिलीज होगी.

Similar News