Mulk Teaser : ऋषि कपूर बोले- 'हम देशद्रोही नहीं हैं'
एक मुल्फ कागज पर नक्शों की लकीरों से नहीं बंटता, मुल्क बंटता है रंग से, भाषा से, धर्म से जात से.";
मुंबई : ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की तीन अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म 'मुल्क' का टीज़र रिलीज हो गया है. जिसमें ऋषि कपूर एक बुजुर्ग मुस्लिम के किरदार में हैं उन पर देशद्रोह का आरोप होता है और वो कहते हैं कि 'हम देश-द्रोही नहीं है. उनके पीछे पाकिस्तान जाओ जैसे नारे लिखे दिखाई देते हैं.
वहीं तापसी पन्नू एक वकील के किरदार में हैं. जो कोर्ट में ऋषि कपूर का केस लड़ती हैं. फिल्म में तापसी का ये संवाद सुनाई देगा, " एक मुल्फ कागज पर नक्शों की लकीरों से नहीं बंटता, मुल्क बंटता है रंग से, भाषा से, धर्म से जात से."
मुल्क में ऋषि और तापसी के अलावा प्रतीक बब्बर, मनोज पाहवा, रजत कपूर, आशुतोष राणा और नीना गुप्ता भी दिखाई देंगे. आप भी देखिए शानदार ट्रेलर -
3 अगस्त को रिलीज होने वाली ये फिल्म बनारस और लखनऊ में शूट हुई है. इसे मुश्ताक शेख ने लिखा और प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म धर्म के मुद़दे पर है.