सलमान की सजा पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने ये क्या कह दिया, हो गईं ट्रोल?

किसी ने उनके ट्वीट को पब्लिसिटी स्टंट बताया. तो किसी ने लिखा कि सलमान खान को सपोर्ट कर वे काम पाना चाहती हैं?;

Update: 2018-04-06 08:57 GMT
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने दो काले हिरणों का शिकार करने के 20 साल पुराने मामले में पांच साल की कैद की सजा सुना दी है। उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी हो चुकी है अब फैसला शनिवार को आएगा। जोधपुर जेल में सलमान खान कैदी नंबर-106 हैं और उन्हें बैरक नंबर 2 में रखा गया है। जेल प्रशासन का कहना है, उनकी सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जा रहा है।
इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने सोशल मीडिया पर सलमान को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने एक्टर को बेहतरीन इंसान बताया. जिसके बाद से ट्रोलर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.

उन्होंने सलमान के सपोर्ट में ट्वीट कर लिखा- ऐसे संसार में जहां कोई मानव अधिकार नहीं हैं. एक बेहतरीन इंसान को जानवर को मारने के लिए सजा दी जा रही है. अगर आप मुझे इसके लिए ट्रोल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, लेकिन ये फैसला बिल्कुल गलत है.
कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाने और सलमान को अच्छा इंसान बताने के लिए ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथ लिया. किसी ने उनके ट्वीट को पब्लिसिटी स्टंट बताया. तो किसी ने लिखा कि सलमान खान को सपोर्ट कर वे काम पाना चाहती हैं.


एक यूजर ने लिखा- क्या तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है? ये इंसान हिंट एंड रन केस में भी दोषी था. एक्टर ने एक महिला को पीटा था और फीमेल रिपोर्टर को धमकी दी थी. जो भी सोसाइटी में गलत हो रहा है वे उसका उदाहरण है. दूसरे यूजर ने लिखा- फिल्म चाहिए तो कुछ तो करना पड़ेगा?
आपको बतादें अदालत ने इस मामले में बाकी नीलम, सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान और तब्बू सभी को बरी कर दिया है. यह मामला फिल्‍म 'हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान का है. बता दें कि सलमान खान इन दिनों बॉलीवुड के कई प्रोजेक्‍ट्स कर रहे हैं.

Similar News