'साहो' की शूटिंग में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर स्टंट करेंगे प्रभास, डर गए मेकर्स
प्रभास 'साहो'फिल्म कि शूटिंग भी शुरू कर चुके है. फिल्म मर एक बार फिर प्रभास का एक्शन अवतार दर्शको को एंटरटेन करेगा.;
नई दिल्ली: फिल्म 'साहो' कि शूटिंग में बिजी चल रहे बाहुबली प्रभास एक खतरनाक स्टंट करने जा रहे है. इसे पहले प्रभास को बाहुबली की शूटिंग के दौरान भी उनके कंधे में चोट आई थी. इस वजह से उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़ी थी.
प्रभास 'साहो'फिल्म कि शूटिंग भी शुरू कर चुके है. फिल्म मर एक बार फिर प्रभास का एक्शन अवतार दर्शको को एंटरटेन करेगा. खबर के अनुसार प्रभास'साहो'फिल्म के एक स्टंट के लिए दुनिया की सबसे ऊंची इमारत दुबई की बुर्ज खलीफा पर शूट करने वाले है.
बताया जा रहा है कि बुर्ज खलीफा पर किये जाने इस सीन को करीब 20 मिनट तक शूट किया जाना है. लेकिन फिलहाल इसे शूट करने की इजाजत नहीं मिली हैं. फिल्म में स्टंट करने को लेकर खबर आई थी कि प्रभास बाड़ी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है.
प्रभास स्टंट सीन को लेकर एकदम निश्चित है. सूत्रों के मुताबिक प्रभास की जिद कि वजह से फिल्म डायरेक्टर सुजीत रेड्डी थोड़ा टेंशन में है. सुजीत रेड्डी को चिंता है कि एक्टर प्रभास घायल ना होना पड़े.
हालांकि फिल्म के मेकर्स इस सीन को शूट किए जानें को ले कर थोड़ा डरे हुए हुए है. फिल्म साहो के एक्शन सीन जाने माने एक्शन डायरेक्टर केनी बेट्स डायरेक्ट कर रहे है. केनी बेट्स 'ट्रांसफॉमर्स', 'मिशन इम्पॉसिबल', 'रश ऑवर' और 'आर्मेगाडन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.
सुजीत रेड्डी के निर्देशन में बनी'साहो' में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्राफ,चंकी पांडे और मंदिर बेदी दिखाई देगी. फिल्म में श्रद्धा कपूर एक्शन सीन करती दिखेंगी. वहीं, नील नितिन मुकेश साहो में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे