रजनीकांत और अक्षय की फिल्म '2.0' के ऑडियो लॉन्च पर खर्च हुए 15 करोड़, फिल्म का नया पोस्टर जारी

आज शाम को फिल्म '2.0' का दुबई में म्यूजिक लॉन्च किया जाएगा और वही 2.0 फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है, पोस्टर में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैकसन साथ में नजर आ रहे है;

Update: 2017-10-27 09:00 GMT

नई दिल्लीः सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 2.0 काफी चर्चे में है.  फिल्म में रजनीकांत के साथ अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. फिल्म 2.0 का ऑडियो लॉन्च 27 अक्टूबर को दुबई में किया जायेगा.

बता दे आज शाम को फिल्म '2.0' का दुबई में म्यूजिक लॉन्च किया जाएगा और वही 2.0 फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया है, पोस्टर में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैकसन साथ में नजर आ रहे है.





रजनीकांत की 2.0  फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर ही करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस फिल्म का म्यूजिक लॉन्च आज शाम 7:30 से दुबई के बुर्ज पार्क में किया जाएगा.जिसके लिए रजनीकातं, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन के अलावा अन्य कलाकार भी पहुंच चुके हैं.

इस इवेंट में फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान भी मौजूद रहेंगे और लाइव परफोर्मेंस देंगे.  इस इवेंट को राणा दग्गूबति और आर.जे.बालाजी होस्ट करेंगे. इस ग्रैंड ऑडियो पर करीब 15 करोड़ रूपये का खर्च होगा.






वही रजनीकांत अपनी स्टाइल में एक्टर एमी जैक्सन और टीम के साथ हेलीकाप्टर से यहां पहुंचते है. शो से पहले फिल्म के स्टार मेकर्स ने मिडिया से बात-चीत की. 2.0 फिल्म के डायरेक्टर शंकर ने बताया, कि यह फिल्म रोबोट से बिलकुल अलग है. इसकी कहानी में लोगों को नयापन देखने को मिलेगा. उन्होंने आगे कहा, हमने इस फिल्म को 3डी में शूट किया है और हमें भरोसा है कि इस फिल्म को देखन के बाद लोगों में 3डी को लेकर दिलचस्पी बढ़ जाएगी.





म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान ने इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म 2.0 में केवल 3 गानें होंगे, जिनमें से 2 आज शाम को लांच किए जायेंगे. बता दें कि फिल्म का पहला टीजर अगले महीने रिलीज किया जायेगा और दिसम्बर में फिल्म का ट्रेलर आयेगा.

बताया जा रहा है कि 2.0 फिल्म एनिथ्रियान का सीक्वल है, लेकिन इसका प्लॉट एकदम नया है. बता दें यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगे बजट वाली फिल्म होगी. फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के किरदार में होने और रजनीकांत हीरो के रूप में. फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में डब किया जाएगा. फिल्म 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


Similar News