साहब, बीवी और गैंगस्टर 3 का ट्रेलर रिलीज, वीडियो में देखें- 'खलनायक' अब बन गया है 'गैंगस्टर'

इस फिल्म की फ्रेंचाइजी रजवाड़े, क्राइम और राजनीति की अनूठी कहानियों के लिए जानी जाती है.;

Update: 2018-06-30 09:26 GMT
मुंबई : संजय दत्त की आगामी फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया है. इस फ्रेंचाइजी की फिल्म में पहली बार संजय दत्त की एंट्री हुई है. इससे पहले साहब बीवी और गैंगस्टर की पिछली दोनों फिल्मों ने जबरदस्त परफॉर्म किया था. ऐसे में फिल्म में संजय दत्त के होने की खबर मिलने से फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये फ्रेंचाइजी रजवाड़े, क्राइम और राजनीति की अनूठी कहानियों के लिए जानी जाती है. ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में संजय दत्त के होने से ये फिल्म काफी दमदार हो सकती है. संजय दत्त इस फिल्म में ग्रे शेड में नजर आने वाले हैं. तिग्मांशु धूलिया निर्देशित ये फिल्म 27 जुलाई को रिलीज होगी. संजय के अलावा फिल्म में चित्रांगदा सिंह, माही गिल और जिमी शेरगिल भी दिखाई देंगे. बता दें कि पिछले दोनों पार्ट इस फिल्म के हिट रहे हैं. 



 ट्रेलर से पता चलता है कि संजय खलनायक बने है. वे फिल्म के एक डायलॉग में कहते हैं, 'मेरे बारे में जो भी सुना होगा बुरा ही सुना होगा, लेकिन मैं इतना भी बुरा नहीं कि मेरे बगल में खड़े होने से बदनाम हो जाओ.' माही गिल और जिमी शेरगिल के डायलॉग भी जबर्दस्त है.




 बता दें कि 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' से नफीसा अली भी लंबे समय बाद कमबैक कर रही हैं. इस फिल्म में वह संजय दत्त की मां का किरदार निभा रही हैं, वहीं कबीर बेदी और संजय दत्त फिल्म में तीन दशक बाद साथ काम कर रहे हैं. पिछली बार दोनों 'यलगार' फिल्म में साथ नजर आए थे.


















 लेकिन इससे भी बड़ी बात ये है कि संजय दत्त की इस फिल्म का ट्रेलर, उनकी बायोपिक 'संजू' की रिलीज से सिर्फ एक दिन बाद ही रिलीज़ किया गया है.

आप भी देखें ट्रेलर -

Full View


Similar News