संजय दत्त ने साझा किया बीतें पलों को, जानिए आप भी क्या कहा...
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने एक प्रोग्राम में खुलासा किया है. कि एक ज़माने में तीन-तीन रिलेशनशिप हुआ करते थे। सबसे अहम बात यह थी कि तीनो लड़कियों को कानो कान तक खबर नहीं हो पाती थी।;
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने एक प्रोग्राम में खुलासा किया है, कि एक ज़माने में तीन-तीन रिलेशनशिप हुआ करते थे। सबसे अहम बात यह थी कि तीनो लड़कियों को कानो कान तक खबर नहीं हो पाती थी। संजय इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के ' लीविंग लाइफ ऑन द एज' के सेशन में हिस्सा बनने पहुंचे थे।
अपने इस बीते दिनों को याद करते हुए संजय ने कहा कि उनकी कहानी भी बाकि युवाओ कि तरह क्रेजी थे। उन्होंने यह भी माना कि उनकी जिंदगी में सेक्स और ड्रग्स काफी हद तक शामिल रहा।
साथ ही संजय ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया कि वह ड्रग्स के बहुत आदी हो गए थे और यह लत छुड़ाने में लगभग उन्हें दस साल लग गए। पत्नी मान्यता और बेटो को जिंदगी का ज्यादातर वक्त देने वाले संजय ने बताया कद लाइफ में फैमिली के साथ साथ काम से बड़ा और कुछ नहीं है। नशे की लत को मजाक में लेते हुए उन्होंने कहा की एक बार जब लत लग जाती है तो किसी जानवर के मरने में भी लगता है की पि लो यारा।
हॉलीवुड मूवी देखने के बाद लगा चस्का बॉडी बनाने का
संजू बाबा ने प्रोग्राम में अपनी फिजिक को लेकर बताया कि उन्होंने हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन कि फिल्म रॉकी देखी थी फिर माइंड से सोचा कि जब वह बॉडी बना सकते है ला मैं क्यों नहीं। इसके बाद उन्होंने अपना मन पूरा बॉडी बनाने में कर लिया।
आगामी मूवी 'भूमि' के साथ वापसी कर है संजय
उमंग कुमार द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'भूमि' में संजय दत्त एक पिता कि भूमिका में नजर आएंगे। जिसमे इनकी बेटी का रोल अदिति राव हैदरी 'भूमि' के रोल डेब्यू कर रही है। फिल्म की कहानी पिता यानि संजय दत्त अपनी बेटी अदिति राव हैदरी (भूमि) के लिए लड़ते हुए नजर आते है।