फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में सपना चौधरी का हरियाणवी ठुमका हुआ वायरल, देखिए- वीडियो
‘हट जा ताऊ’ गाने में सपना चौधरी एक दम देसी अंदाज में थिरकती दिख रही हैं..;
मुंबई : बिग बॉस 11 के बाद सपना चौधरी फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में एक जबरदस्त डांस नम्बर करती नजर आ रही हैं। फिल्म 'वीरे की वेडिंग' का यह गाना रिलीज हो गया है। जानी-मानी गायिका सुनीधि चौहान की आवाज से सजा फिल्म 'वीरे की वेडिंग' का नया गाना 'हट जा ताऊ', एक जबरदस्त डांस नम्बर है, जो कि सुपरहिट हरियाणवी गाने 'हट जा ताऊ' का हिन्दी रीमेक है। Full View
इस गाने में सपना चौधरी एक दम देसी अंदाज में थिरकती दिख रही हैं, जिन्हें देख आप डांस करने के लिए मजबूर हो जायेंगे। सपना चौधरी इस गाने में काफी खूबसूरत दिख रही है। अगर यह कहा जाए कि कुछ ही दिनों में सपना चौधरी का यह गाना हर किसी की जुबान पर होगा तो शायद गलत नहीं होगा। आपको बता दे कि सपना फिल्म यमला पगला दीवाना में भी नजर आएंगी। साथ खत्म होगा।
डेक्कन क्रॉनिकल ने अपनी एक ताजा खबर में इस बात की जानकारी दी है कि सपना चौधरी फिल्म धर्मेंद्र के साथ एक आइटम डांस करती दिखाई देंगी। इस गाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी जायेगी।