सत्यमेव जयते' Trailer : करप्शन से लड़ रहे जॉन अब्राहम का दिखा जबरदस्त एक्शन!
जॉन अब्राहम ऐसे इंसान के रोल में दिख रहे हैं जो सिस्टम के करप्शन को दूर करना चाहता है और उसके लिए अपना तरीका आजमाता है।;
मुंबई : जॉन अब्राहम की और मनोज वाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि ये फिल्म फुल पैसा बसूल होगी। ट्रेलर के हिसाब से इस फिल्म में जॉन अब्राहम करप्शन के खिलाफ लड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं इस फिल्म में मनोज वाजपेयी एक तेज तर्रार पुलिस अफसर की भूमिका नजर आ रहे हैं। जो कि एक किलीर को पकड़ने कि कोशिश करते हैं और वो किलर और कोइ नहीं जॉन अब्राहम ही होते हैं।
फिल्म में जॉन अब्राहम ऐसे इंसान के रोल में दिख रहे हैं जो सिस्टम के करप्शन को दूर करना चाहता है और उसके लिए अपना तरीका आजमाता है। इस फिल्म में अभिनेत्री आयशा शर्मा नजर आएंगी।
आप भी देखें 'सत्यमेव जयते' का दमदार ट्रेलर -
ट्रेलर में जॉन का पुलिस वालों का सीरियल किलर बनने के पीछे एक इमोश्नल कहानी भी दिखाई गई है, जो उनके पिता से जुड़ी है। लेकिन इस सारे एक्शन और ड्रामे के बीच एक्ट्रेस नोरा फतेही 'दिलबर' गाने पर थिरकती हुई भी नजर आ रही हैं।
हाल ही में निर्देशक मिलाप मिलन झावेरी की इस फिल्म के पोस्टर्स जारी हुए थे जिसमें जॉन अब्राहम सहित सभी सितारों का फर्स्ट लुक सामने आया था। पोस्टर में सभी सितारे काफी दमदार रूप में नजर आए थे।
'सत्यमेव जयते' 15 अगस्त को रिलीज होगी। यानी इसे इसी दिन रिलीज हो रही फिल्म 'गोल्ड' से बॉक्स ऑफिस पर टकराना होगा।