CM शिवराज को आया गुस्सा, सरेआम बॉडीगार्ड को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो वायरल

सीएम शिवराज को गुस्सा आया और उन्होंने रोड शो के दौरान ही सरेआम अपने बॉडीगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया!;

Update: 2018-01-16 13:04 GMT
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों एक वीडियो को लेकर विवादों में हैं। बताया जा रहा है कि एक रोड शो के दौरान सीएम शिवराज को गुस्सा आया और उन्होंने रोड शो के दौरान ही सरेआम अपने बॉडीगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग सीएम शिवराज के इस हरकत की निंदा कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव के दौरान सीएम शिवारज धार जिले के सरदारपुर पहुंचे थे। तभी रोड शो के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने उनका बॉडीगार्ड आ गया। जिसे उन्होंने तड़ातड़ 2 थप्पड़ जड़ते हुए धक्का देकर हटा दिया। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर यह कहते हुए वायरल कर दिया कि सीएम शिवराज ने अपने ही बॉडीगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया। 

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब शिवराज का बॉडीगार्ड के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए वीडियो वायरल हुआ हो। इसके पहले भी एक किसान सम्मलेन के दौरान बॉडीगार्ड को डांटते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वहीं, 2015 में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के दौरान वो पुलिसकर्मियों के कन्धों पर बैठे नजर आए थे।

Similar News