छोटे कपड़ों में सूफी गाना गाने पर सिंगर सोना महापात्रा को मिली धमकियां, बताया- गाना इस्लाम के खिलाफ

आपको बताते चलें कि सोना को जिन गानों पर धमकियां मिली हैं उनमें से एक वीडियो पांच साल पुराना है?;

Update: 2018-05-01 07:06 GMT
मुंबई : मशहूर सिंगर सोना मोहापात्रा के एक गाने को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं सोना के आरोपों के मुताबिक एक संगठन ने धमकी दी है। संगठन को छोटे कपड़े में सोना के गाने पर आपत्ति है। धमकियों के बाद सिंगर ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है। बताते चलें कि सोना को जिन गानों पर धमकियां मिली हैं उनमें से एक वीडियो पांच साल पुराना है।
सोना ने इस बात की जानकारी अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर दी है। सोना ने बताया,फाउंडेशन ने उनके गाने तोरी सूरत को अश्लील करार देते हुए उन्हें नोटिस भेजा है और उन्हें धमकी दी है कि वह सब सभी जगह से अपना वीडियो हटवा लें। इतना ही नहीं,नोटिस के साथ-साथ इस गाने के वीडियो में उनके द्वारा पहनी गई स्लीवलेसड्रेस पर भी आपत्ति जताई गई है।

सोना ने ट्विटर पर इस बात का गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा,महिलाएं क्या पहनें क्या ये भी बाकी लोग तय करेंगे?फाउंडेशन का कहना है कि मुझे धमकी देने के पीछे उनका मकसद शांति बनाए रखना था। मैं इंडिया से पूछती हूं कि आप सिस्टरहुड के बारे में क्या कहना चाहेंगे? क्यों महिलाओं को कवर करने के लिए कहा जाता है?क्यों पब्लिक में गाने और डांस करने के लिए मना किया जाता है?
सोना ने इसकी कम्प्लेन मुंबई पुलिस में दर्ज कराई है हालांकि अब तक संगठन पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने कॉल कर सोना को उचित एक्शन लेने की बात कही है।
संगीतकार से हुई है शादी
सोना मोहपात्रा की शादी फिल्म संगीतकार और संगीत निर्देशक राम संपत से हुई है। ये दोनों पति-पत्नी म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस ओम ग्रोन म्यूजिक के पार्टनर भी हैं। दोनों ही अपना अलग-अलग म्यूजिक स्टूडियो मुंबई में चला रहे हैं।

Similar News