बुरी खबर : अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को हुआ कैंसर, न्यूयॉर्क में करा रही हैं इलाज!
अभिनेत्री ने ट्वीट करके कहा है कि उन्हें कैंसर है और वो न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं.;
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को लेकर एक बुरी खबर है. अभिनेत्री सोनाली ने अपनी सेहत को लेकर बुरी खबर दी है. अभिनेत्री ने ट्वीट करके कहा है कि उन्हें कैंसर है और वो न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं. सोनाली ने एक बयान के जरिए अपने फैंस और चाहने वालों को ये जानकारी दी है.
सोनाली बेंद्रे ने ट्विटर पर लिखा, ''हाल ही में पता चला है कि मुझे high-grade cancer है. मेरा परिवार और कुछ खास दोस्त मेरे साथ हैं और जो भी संभव है कर रहे हैं. मैं उन सभी की शुक्रगुजार हूं. तेजी से और तत्काल इलाज के अलावा इससे निबटने का कोई तरीका नहीं है. और इसलिए मेरे डॉक्टर की सलाह के मुताबिक मैं न्यूयॉर्क में इसका ट्रीटमेंट करा रही हूं. हम हमेंशा सकारात्मक सोचते हैं और मैंने इससे लड़ने हर कदम लड़ने का दृढ़ संकल्प लिया है. पिछले कुछ दिनों में मुझे जितना प्यार और सपोर्ट मिला है मैं उसके लिए आभारी हूं. मैं ये लड़ाई जारी रखूंगी.''
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) July 4, 2018
आपको बता दें कि ये अभिनेत्री टीवी पर इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में जज के तौर पर दिखाई देती थीं लेकिन इस सीजन में उन्हें हुमा कुरैशी ने रिप्लेस किया है.