लाल जोड़े में दुल्हन बनी सोनम, देखिए- आनंद आहूजा संग शादी की शानदार तस्वीरें

दुल्हन के लिबाज में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थींl जबकि आनंद आहूजा गोल्डन शेरवानी में दिखाई दिएl;

Update: 2018-05-08 09:05 GMT
#SonamKiShaadi

मुंबई : अनिल कपूर की लाडली सोनम अब मिसेज सोनम आहूजा हो गई हैं l चार साल से दोस्ती का चला आ रहा रिश्ता आज शादी के पवित्र बंधन में बंध गया l पंजाबी रीति रिवाज से शादी मुंबई के बांद्रा इलाके में हुई, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज वर-वधु को आशीर्वाद देने आये थे l   

ये समारोह सोनम कपूर की मौसी कविता सिंह के बैंड स्टैंड बांद्रा स्थित बंगले सनटेक सिग्नेचर आइलैंड में हुआ । रस्में दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुईं l सोनम कपूर ने फैशन डिजाइनर अनुराधा वकील का लाल रंग का जोड़ा पहनाl अपने लुक को उन्होंने हेवी ज्वैलरी के साथ कम्पलीट कियाl



 दुल्हन के लिबाज में सोनम कपूर बेहद खूबसूरत लग रही थींl जबकि आनंद आहूजा गोल्डन शेरवानी में दिखाई दिएl ये शादी पंजाबी रीति रिवाज से की जायेगी और उसके बाद शाम को मुंबई के पांच सितारा होटल में रिसेप्शन होगा। 

सोनम कपूर की शादी में करीना कपूर पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ पहुंच चुकी हैंl अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस समेत कई सेलेब्स वेन्यू के बाहर देखे गएl 
 देखिए- शादी की शादी की शानदार तस्वीरें











Similar News